धनबल को जवाब देने और लोकतंत्र बचाने का जिम्मा जनता पर - सीएमधनबल को जवाब देने और लोकतंत्र बचाने का जिम्मा जनता पर - सीएम

उदयपुर, 24 मई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा राणा और लोक सभा क्षेत्र मंडी से पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने उपचुनाव का बोझ लाहौल-स्पीति की जनता पर थोपा है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया और भाजपा की राजनीतिक मंडी में अपना ईमान बेच दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सम्मान से ज्यादा भाजपा की अटैची में रखे सामान के बोझ के नीचे वे दब गए और बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने कहा कि जब कुछ साथी कांग्रेसी विधायक उनसे राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने का कारण पूछने गए तो रवि ठाकुर ने उन कांग्रेसी विधायकों को भी भाजपा में शामिल होने के लिए उकसाया और कहा कि भाजपा 15-15 करोड़ रुपये दे रही है, ले लो।

सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर की हर मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया। आजादी के बाद पहला हिमाचल दिवस उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद स्पीति घाटी में मनाया गया और स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना भी यहीं से शुरू की गई। एक मई 2023 से स्पीति घाटी की सभी महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो गई तथा 1 फरवरी, 2024 से पूरे जिले की महिलाओं को इस योजना के दायरे में लाया गया। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति की महिलाओं को पेंशन मिलना आरम्भ हो गई है और उनके खाते में पैसे आना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का गणित कमजोर है और एक महीने तक सरकार गिराने की उनकी कोशिशें असफल हुईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लाहौल स्पीति से एक ईमानदार उम्मीदवार के रूप में अनुराधा राणा को टिकट दिया है और क्षेत्र के मतदाता उन्हें सफल बनायें। उन्होंने कहा कि आजाद प्रत्याशी को वोट देकर मतदाता अपना वोट खराब न करें क्योंकि अनुराधा की जीत लाहौल- स्पीति से तय है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार आजाद उम्मीदवार अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत जनबल है, धनबल नहीं। यह चुनाव सरकार बचाने का चुनाव नहीं है बल्कि असत्य और खरीद फरोख्त की राजनीति को जवाब देने का है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है और वर्तमान कांग्रेस सरकार अपना साढ़े तीन साल का बाकी का कार्यकाल पूरा करेगी।

सुक्खू ने कहा कि जय राम ठाकुर महिलाओं की 1500 रुपये पेंशन को रुकवाने के लिए बार- बार चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं, जबकि भाजपा ने 15 लाख रुपये देने का जुमला छोड़ा था। उन्होंने कहा कि जय राम सरकार में पांच वर्ष में मात्र 20 हजार लोगों को सरकारी रोजगार मिला जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में ही 22000 सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद करके 2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया। वर्तमान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस दी, चार प्रतिशत डीए दिया, पुलिस कर्मियों की डाइट मनी बढ़ाई, दूध को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, दिहाड़ी बढ़ाई और हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार ने किसी भी किसान बागवान का नुकसान नहीं होने दिया और आपदा प्रभावितों का मुआवजा कई गुणा बढ़ाया ताकि उनका फिर से पुनर्वास हो सके। उन्होंने कहा कि एक आम परिवार से निकला हुआ मुख्यमंत्री जनता के दर्द को अच्छी तरह से समझता है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिलोकीनाथ मंदिर में माथा भी टेका। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, विधायक भुवनेश्वर गौड़, लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *