पटियाला, 22 मई। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने बुधवार को पटियाला पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
मोदी पटियाला में वीरवार (23 मई) को दोपहर बाद रैली करेंगे और भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के लिए जनता से वोट मांगेंगे। जाखड़ ने रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
प्रदेश भाजपा प्रधान ने रैली की तैयारियों में जुटी कंपनी के लोगों से भी बात की। इस दौरान उन्होंने कंपनी को रैली में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूरे इंतजाम करने के आदेश दिए।
उन्होंने मंच पर जाकर उसकी मजबूती की भी जांच की। जाखड़ के साथ पटियाला शहरी जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव बिट्टू, पटियाला ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष जसपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष हरमेश गोयल और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष के के मल्होत्रा भी मौजूद रहे।