चंडीगढ़, 13 मई। हरियाणा के राज्यपाल ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी है।
राज्यपाल ने कहा कि सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन का एक अहम पड़ाव पार किया है। निरंतर ऐसे ही सभी पड़ाव पार करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंचने के लिए भी शुभकामनाएं दी।
दत्तात्रेय ने कहा कि छात्रों की इस सफलता के पीछे सिर्फ छात्र का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षक व माता-पिता का भी अहम योगदान है। उनकी मेहनत व लग्न से ही आज वे सफलता प्राप्त कर पाए हैं। ऐसे गुरुजनों और माता-पिता भी बधाई के पात्र है।
राज्यपाल ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफल न होने वाले विद्यार्थियों का होसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हो और अधिक मेहनत व लग्न से पढ़े उन्हें भी सफलता ज़रूर मिलेगी।