निर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिलनिर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल

पांवटा साहिब, 4 मई। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के किले में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है। पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़े मनीष तोमर समर्थकों सहित शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा को अलविदा कहकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

पूर्व विधायक रतन सिंह के पोते हरप्रीत सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबको पटका व फूलमाला पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में परविंदर सिंह बिट्टू पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति, इंतज़ार अली पूर्व राज्य महासचिव, युवा कांग्रेस और 2015 में जिला परिषद चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बद्रीपुर जिला परिषद वार्ड में 3500 वोट प्राप्त किए थे। रमेश कुमार पूर्व बीडीसी सदस्य एवं 2 बार लगातार पंचायत प्रधान गोरखुवाला रहे हैं।  

सरदार जीवन सिंह वर्तमान प्रधान भगानी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, 2015 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा और भगानी साहिब जिला परिषद वार्ड में 2000 वोट हासिल किए। अरविंद सिंह, सतविंदर सिंह बिट्टू पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, रितेश मेहता, नरेंद्र परमार, देव राज नेगी वर्तमान पंचायत प्रधान बधाना, रणदीप पुंडीर पूर्व पंचायत प्रधान नघेता, मोहित सैनी वर्तमान पंचायत उपप्रधान नवादा, इरफान मलिक पंचायत उपप्रधान पुरीवाला, इमरान कादरी, मुशर्रफ हाशमी, रविंदर सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *