पूरे देश में एक ही बात चल रही है कि जेल का जवाब वोट से देंगे- संजय सिंहपूरे देश में एक ही बात चल रही है कि जेल का जवाब वोट से देंगे- संजय सिंह

कुरुक्षेत्र, 30 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता के चुनाव प्रचार में पहुंचे संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर कई बार हमले किए। उन्होंने कहा किदेश भयंकर तानाशाही के दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि गलती से भी बीजेपी जीत गई तो ये देश का अंतिम चुनाव होगा, आरक्षण खत्म होगा और संविधान खत्म होगा। मोहन भागवत ने कहा आरक्षण खत्म होना चाहिए, मोहन वैद्य ने कहा आरक्षण अलगाववाद को जन्म देता है। बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े, अयोध्य के प्रत्याशी लल्लू सिंह, ज्योति मिर्धा और भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि 400 सीट दे दो संविधान बदलना है। पूरे भारत में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को संविधान चलता है और बीजेपी में मोहन भागवत का संविधान चलता है। सूरत में बिना चुनाव के भाजपा प्रत्याशी जीत गया और अरुणाचल में 10 विधायक बिना चुनाव के जीत गए। दिल्ली में मेयर का चुनाव कैंसल कर दिया और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी का अपहरण कर लिया। बीजेपी पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म करेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल का गुनाह केवल इतना है कि वो लोगों के लिए सोचता है और लोगों के लिए काम करता है। उस तीन बार के मुख्यमंत्री को बीजेपी ने जेल में डाल दिया, ये तानाशाही नहीं तो क्या है। आज पूरे देश के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जो व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी पर काम कर रहा था उसको प्रधानमंत्री मोदी ने जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा कि आज कुरुक्षेत्र में डॉ. सुशील गुप्ता के पक्ष में जाति धर्म की सारी बाधाएं टूट गई हैं, हर वर्ग के लोग इनको वोट कर रहे हैं। उसकी प्रमुख वजह यह है कि जिस आम आदमी पार्टी की ये नुमाइंदगी कर रहे हैं उस परिवार के मुखिया को तानाशाह सरकार ने जेल में डाला है। पूरे देश में एक ही बात चल रही है कि जेल का जवाब वोट से देंगे। लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी है।

उन्होंने कहा कि हमारे 750 किसानों ने शहादत दी। जिसमें हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और बिहार के किसान अपनी शहादत दी। क्योंकि बीजेपी तीन काले कृषि कानून लेकर आई। उस समय हमने प्रधानमंत्री के सामने इसका विरोध किया था। आज उन 750 किसानों की शहादत का बदला हरियाणा के लोगों को लेना है और इंडिया गठबंधन को जिताना है। हरियाणा के लोगों को किसी फर्जी नारे के चक्कर में नहीं पड़ना है। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हरियाणा के नौजवानों की पीठ में छूरा घोंपा है।

उन्होंने कहा कि जो इलेक्टोरल बॉन्ड का भ्रष्टाचार सामने आया है वो हिंदुस्तान की आजादी के बाद सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। बीजेपी ने खुलेआम भ्रष्टाचार किया है, पहले पैसा लिया और फिर ठेका दिया। पहले ईडी सीबीआई का छापा मरवाया और फिर पैसा लिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 पार नारा मात्र एक जुमला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार इंडिया गठबंधन की 300 पार सीटें आ रही हैं। हमारे चार वादे हैं जो कुरुक्षेत्र और हरियाणा के लोगों से करने आया हूं। पूरे हिंदुस्तान में वादे से ज्यादा काम अरविंद केजरीवाल करके दिखाते हैं। जिस दिन इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरे देश में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, युवाओं को रोजगार देंगे और जब तब रोजगार नहीं मिलता 1000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, माताओं बहनों को 1000 रुपए प्रति महीना आर्थिक सहायता दी जाएगी और किसानों को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता और एमएसपी पर गारंटी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *