देहरादून, 15 फरवरी। उत्तराखंड में राज्यसभा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा समस्त कैबिनेट मंत्री एवं विधायक भी मौजूद रहे।