चंडीगढ़, 15 फरवरी। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को ‘‘गुरू रविदास वाणी स्टडी सेंटर’’ को स्थापित करने के लिए डेरे के प्रबंधकों के साथ मिलकर तुरंत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इस सेंटर पर राज्य सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
मंत्री ने निर्देश इस सेंटर को स्थापित करने के लिए यहां पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान और लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू की मौजूदगी में अलग-अलग विभागों के सीनियर अधिकारियों की एक मीटिंग में दिए।
उन्होंने कहा कि यदि सेंटर के लिए और ज्यादा फंड की जरूरत है तो सरकार मुहैया करवाएगी। उन्होंने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए कि सेंटर के लिए जगह की तलाश की जाए और डेरे के प्रबंधकों के साथ मिलकर मुकम्मल रूपरेखा जल्दी से जल्दी तैयार कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि इस काम की प्रगति को लेकर जल्द ही मीटिंग बुलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु रविदास वाणी स्टडी सेंटर के कामकाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।