सड़क सुरक्षा फोर्स की हाईटेक गाड़ियां करेंगी सड़कों की निगरानीसड़क सुरक्षा फोर्स की हाईटेक गाड़ियां करेंगी सड़कों की निगरानी

जालंधर, 27 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में अपनी किस्म की पहली सडक़ सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की, जो लोगों की कीमती जान बचाने के लिए 5500 किलोमीटर सड़कों की निगरानी करेंगी।  

सड़क सुरक्षा फोर्स को सड़कों की कुशलता से निगरानी करने के लिए पहले पड़ाव में 144 हाईटेक वाहन दिए गए हैं। इन वाहनों में 116 टोयोटा हिलक्स और 28 महिन्द्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं और सड़कों की निगरानी के लिए यह वाहन हर 30 किलोमीटर के फासले के साथ तैनात किए जाएंगे। इन वाहनों में चार पुलिस कर्मचारियों की टीम होगी, जिसका नेतृत्व पेट्रोलिंग इंचार्ज के तौर पर ए.एस.आई. या उससे उच्च रैंक का अधिकारी करेगा। हर जिले में रोड इंटरसेप्टर तैनात किए जाएंगे, जिनकी निगरानी तीन पुलिस कर्मचारी करेंगे। एस.एस.एफ. के पहले पड़ाव में 1296 नए भर्ती पुलिस कर्मचारियों और मौजूदा 432 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। यह टीमें आठ घंटे की शिफ्ट के मुताबिक 24 घंटे तैनात रहेंगी, जिस सम्बन्धी उनको पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (कपूरथला) में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।  

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए यह वाहन स्पीड गन, एल्कोमीटर, ई-चालान मशीन और ए.आई. आधारित स्मार्ट प्रणाली जैसे अति-आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। उनके पास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ-साथ रीयल-टाईम सी.सी.टी.वी. कैमरों वाली रिक्वरी वैन भी होगी। इसके साथ ही सड़क हादसों की जांच और तकनीकी काम संभालने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और आई.टी. माहिर भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *