चंडीगढ़, 5 जनवरी। पंजाब राज्य व्यापारी कमीशन के सदस्य विनीत वर्मा ने आज कमिश्नर आबकारी पंजाब श्री वरुण रूजम के साथ मीटिंग की।
आज यहां आबकारी और कराधान भवन में हुई मीटिंग के दौरान वर्मा ने आबकारी कमिश्नर के साथ पंजाब के व्यापारियों के अलग-अलग मुद्दों संबंधी विचार-चर्चा की और इन मुद्दों को सकारात्मक ढंग से हल करने के लिए कहा।
आबकारी आयुक्त वरुण रूजम द्वारा व्यापारियों की मांगें बहुत ध्यान से सुनी और जायज मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के व्यापारियों से सम्बन्धित माँगों को पहल के आधार पर हल करने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग समाज की रीड की हड्डी हैं और व्यापारियों की दरपेश समस्याओं का हल पहल के आधार पर किया जाएगा।