चंडीगढ़, 5 जनवरी। श्री अयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम श्री वाल्मीकि अयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने की खुशी में चंडीगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सोनिया दुग्गल ने सेक्टर 23 मार्केट में चाय प्रसाद का लंगर लगाया और लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा और भावदास के धर्मगुरु चंद्रपाल अनार्या विशेष रूप पर मौजूद रहे।
जितेंद्र मल्होत्रा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी वोट की राजनीति नहीं करती परंतु सच में वाल्मीकि जी का सम्मान करती है भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है जिससे हर वर्ग के लोगों को समाज में सम्मान मिले।
मोर्चा के प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा मोर्चा शहर में पीएम मोदी के धन्यवाद के कार्यक्रम चलाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। जिला महामंत्री सतपाल वर्मा मोर्चा के उपाध्यक्ष और पार्षद मनोज सोनकर, अमित खैरवाल, सुनील बागड़ी जिला अध्यक्ष संजय टांक मार्केट के चेयरमैन बीरबल व कार्यकर्ता अन्य इस अवसर पर मौजूद रहे।