चंडीगढ़, 22 दिसंबर। हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (भिवानी) ने अक्तूबर-2023 में हुई सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व ओपन स्कूल पूरक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है।
परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है।
इस परीक्षा में 40342 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 26167 छात्र व 14175 छात्राएं शामिल हुए। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केंद्रों पर 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक संचालित हुई थी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम 43.00 फीसदी रहा है। परीक्षा में 12349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5310 पास हुए, इनमें से 5306 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 8398 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 3660 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 43.58 रही तथा 3951 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1650 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 41.76 रही।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 24.48 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 27993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6853 पास हुए, इनमें से 21140 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17769 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 4293 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 24.16 रही तथा 10224 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2560 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।