पंजाब के 10 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने किया जापान का दौरा

चंडीगढ़, 21 दिसंबर। सकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पंजाब के 10 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने साइंस टेक्नोलॉजी और अलग-अलग देशों की संस्कृति की जानकारी प्राप्त करने के लिए जापान का दौरा किया।  

पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि हरमनदीप कौर सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मानसा, जसमीत कौर सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल भवानीगड़ संगरूर, संजना कुमारी सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्मार्ट स्कूल माडल टाऊन पटियाला, सपना मैरीटोरियस स्कूल बठिंडा, निशा रानी स्कूल आफ एमिनेंस कपूरथला, गुरविन्दर कौर मैरीटोरियस स्कूल फ़िरोज़पुर, दीपिका सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मोड़ मंडी बठिंडा, ख्वाइश सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल रंधावा मसंदा जालंधर, उदयनूर सिंह सरकारी हाई स्कूल गुरूवाली अमृतसर और तानिया सरकारी हाई स्कूल खाई फेमे के फ़िरोज़पुर आदि विद्यार्थी इनमें शामिल है।  

स्पीकर ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने प्रोग्राम दौरान कुछ दिनों में ही साईंस टैक्नालाजी, जापानी भाषा और उनके सांस्कृतिक गुणों के बारे में जान कर अपने हुनर का सबूत दिया है।  

संधवां ने कहा कि जापान गए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों दौरान पंजाब विधान सभा में बुला कर विशेष सम्मान किया जाएगा और प्रति विद्यार्थी 11- 11 हज़ार रुपए दे कर हौसला अफ़जाई की जाएगी, जिससे भविष्य में यह बच्चे बुलंद हौसलो के साथ देश और पंजाब की सेवा करे। स्पीकर संधवां ने उक्त विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अध्यापकों को विशेष तौर पर मुबारकबाद भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *