चंडीगढ़, 20 दिसंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा पूनम इंटरनेशनल पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी ने दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता और पंजाब यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया।
पूनम ने उर्मिला पाल महाराष्ट्र को 11-3, 11-4, 11-5 (3-0) से, उज्जवला चव्हाण महाराष्ट्र को 11-3, 11-4, 11-4 (3-0) से हराया। पूनम ने सेमीफाइनल मैच वैष्णवी सुतार महाराष्ट्र से खेला और यह मैच 11-8, 7-11, 11-6, 11-9 (3-1) से जीता।
पूनम का फाइनल मैच भाविका कुकड़िया गुजरात से हुआ, उन्होंने यह मैच 11-6, 7-11, 11-7, 11-5 (3-1) से जीता स्वर्ण पदक हासिल किया।
पूनम ने अभी हाल में ही हुए एशियन पैरा गेम्स चाइना में पांचवा स्थान हासिल करके देश का नाम रोशन किया। पूनम की इस उपलब्धि पर रेनू विज वाइस चांसलर, दलविन्दर सिंह डायरेक्टर स्पोर्ट्स, पंजाब यूनिवर्सिटी, राजीव कौशल, श्ऋषभ कुमार, शीतल नेगी ने बधाई दी।
पूनम बाएं हाथ की खिलाड़ी है और मैच से पहले ही उनके बाएं हाथ पर चोट आ गई लेकिन, पूनम ने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए दौड़ना जारी रखा।
एशियन पैरा गेम्स से आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो गुरु मंत्र दिया, पूनम से अपनी मेहनत या लगन से साकार कर दिखाया और खेलो इंडिया पैरा गेम्स में एक बड़ी जीत हासिल की और गोल्ड मेडल पर निशाना साथा।