चंडीगढ़, 10 दिसंबर। आर्यन वर्मा की 90 रनों की नाबाद पारी की बदौलत सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेट के एक लीग मैच मे चंडीगढ़ ने विदर्भ पर 344 रनों की बढ़त प्राप्त कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन 201/9 पर बिना कोई रन जोड़े आल आउट हो गई। अनमोल और निखिल ने पारी में तीन तीन विकेट चटकाये। 83 रनों की बढ़त के साथ चंडीगढ़ की दूसरी पारी में विपक्षी गेंदबाज देवांश ठक्कर ने दोनो सलामी बल्लेबाजों बलराज सिंह (43) और देवांग कौशिक (11) को आउट कर स्कोर 77/2 किया। इसके बाद निखिल ने 37 के निजी स्कोर और कप्तान पारस (4) ने अपना विकेट गवां स्कोर 121/4 किया। ईशान गाबा और आर्यन वर्मा ने 124 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 245 तक पहुचाया। ईशान (53) अपना अर्धशतक बनाकर आउट हुये। दिन का खेल खत्म होने तक आर्यन 108 गेंदें खेल 90 रन जबकि तेजवीर 14 रन बनाकर क्रीज पर थे ।
काशवी की घातक गेंदबाजी ने चंडीगढ़ को दिलवाई एकतरफा जीत
चंडीगढ़, मुम्बई में रविवार को शुरु हुई बीसीसीआई वूमैन्स अंडर 23 टी20 के पहले मैच में चंडीगढ़ ने बिहार पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की है। बिहार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिस पर कप्तान काशवी गौतम की घातक गेंदबाजी ने पानी फेरा। काशवी (3/12) ने कप्तान प्रीति (0), विशालक्षी (1) और वैहदी यादव (3) को आउट कर स्कोरलाइन 17/3 की। इसके बाद बारी थी आराधना बिष्ट (2/10) जिन्होंने एक ही ओवर में यशिता सिंह (8) और निक्की कुमारी (0) को आउट कर स्कोर 21/5 किया। 33 के टीम स्कोर पर ज्योति कुमारी ने प्रगति सिहं (7) को आउट किया। नाबाद अर्पणा कुमारी (28) और रचना सिंह (13) ने 43 रनों की साझेदारी कर निर्धारित बीस ओवर में 76/6 रन जुटाये
जवाब में नाबाद टिंवकल पाठक (33) ने टीम की राह आसान की और 13वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान चंडीगढ़ को जीत दिलवाई।
चंडीगढ़ का अगला मुकाबला सोमवार को दिल्ली के साथ है।