आवेदन 24 नवंबर तक आमंत्रित
चंडीगढ़ , 8 नवंबर – हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव-2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसके लिए 24 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने इस उत्सव के नियम एवं शर्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हिंदी भाषा में होना अनिवार्य है और इसकी अवधि कम से कम एक घंटा होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण , जिसमे नाटक की विषय -वस्तु , निर्देशक के बारे में , लेखक , नाटक की शैली तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उन्होंने आगे बताया कि चयनित नाटकों की छंटनी होने के उपरांत उन्हें दूरभाष या ई-मेल पर सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।