युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए – डॉ. कमल गुप्ता

चण्डीगढ़, 25 जुलाई –

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया है।

डॉ. कमल गुप्ता ने आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहा कि देश को युवा शक्ति से बहुत अपेक्षाएं हैं इसलिए उन्हे धर्म, जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर और एकजुट होकर देश को श्रेष्ठ व आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा।
श्री गुप्ता ने कहा यह राष्ट्रीय एकता शिविर मिनी भारत की झलक प्रस्तुत करता है। सात दिवसीय इस शिविर में देश के 17 राज्यों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इसमें विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी भाग लेकर अनेकता में एकता जोकि भारत देश की पहचान है, को चरितार्थ कर रहे हैं। यह विशेषता विश्व के किसी भी देश में नहीं मिलती। उन्होंने देश की आजादी से पहले की भयावह स्थिति का भी जिक्र कर राजा पृथ्वीराज चौहान व छत्रपति शिवाजी की वीरगाथा से सभी को रूबरू करवाया।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों व शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को आजादी तो दिलाई लेकिन आज भी हम मानसिक संकीर्णता की गुलामी में बंधे हुए हैं। अगर देश की तरक्की में हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है तो मानसिक संकीर्णता का त्याग करना चाहिए।