आपसी भाइचारे से मिलकर करें प्राकृतिक आपदा का निदान -देवेन्द्र सिंह बबली
चण्डीगढ, 22 जुलाई-
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बाढ़ आपदा में सामूहिक मदद के लिए ‘आओ मिलकर मदद करें‘ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बाढ़ की वजह से प्रभावितों के लिए पांच मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सामाजिक संस्थाओं से प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने का आह्वान् किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना में सामजिक संस्थाओ एवं नागरिकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपसी भाइचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश होने की वजह से यह प्राकृतिक आपदा आई है जिसमें प्रदेश के लगभग 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए है। बाढ़ से बचे हुए आम नागरिको को मिलकर प्राकृतिक आपदा का निदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के तहत पांच बिंदुओं पर प्रमुखता से काम किया जाएगा। जिनमे पशु और मनुष्य के स्वास्थ्य की देखभाल, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त, टूटे हुए तटबंध जल्द से जल्द ठीक करवाना, पीने का साफ पानी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तक उपलब्ध करवाने के लिए क्षतिग्रस्त पाइप लाइन दुरुस्त करवाना व क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को चिन्हित करके जल्द से जल्द चालू करवाना शामिल हैं ।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने फतेहाबाद, टोहाना के लिए हेल्पलाइन नंबर 8059400468 जारी करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की तरफ बाढ़ प्रभावितों के लिए पूरी सहायता की जा रही है। इसके अलावा भी कोई दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसका तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से फसल, पशुओं व अन्य आर्थिक नुकसान को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाए ताकि सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके।