तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाशतस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश

अमृतसर, 31 दिसंबर। पंजाब पुलिस ने अमेरिका बेस्ड तस्कर मनप्रीत उर्फ मनु महावा की तरफ से सीमा पार से चलाए जा रहे नशे और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अमृतसर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी गुरू की वडाली, अमृतसर और रौशन निवासी हीर, अमृतसर के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, 7 पिस्तौल जिनमें एक 9 एमएम की अत्याधुनिक ग्लोक पिस्टल, तीन .30 बोर के पिस्तौल और तीन .32 बोर के पिस्तौल बरामद की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान की मोहर वाला गोला-बारूद, नोट गिनने वाली मशीन और ड्रोन का रिमोट कंट्रोलर और स्पेयर पंखे भी बरामद किए हैं। साथ ही एक कार भी जब्त की है।

यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि आरोपी मनु महावा के सीधे संपर्क में थे और पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके राज्य भर में इसको सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के अलावा मामले की वित्तीय नजरिए से जांच भी हो रही है जिससे हवाला लिंक और जायदाद के विवरणों संबंधी पता करके उनको फ्रीज किया जा सके।

पुलिस कमिश्नर (अमृतसर) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि तस्कर मनु महावा के साथियों ने सरहद पार पाकिस्तान आधारित समग्गलरों की ओर से भेजी गई हेरोइन की खेप हासिल कर ली है और वह किसी व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए डीसीपी हरप्रीत मंधेर, एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा और एसीपी सेंट्रल सुरिंदर कुमार की निगरानी में सी.आई. ए. स्टाफ- 3 की पुलिस टीमों ने इस्लामाबाद के इलाके में विशेष पुलिस चौकिंग की और दोनों मुलजिमों को उस समय पर गिरफ़्तार कर लिया जब वह खेप की स्पलाई के लिए निर्धारित व्यक्ति का इंतज़ार कर रहे थे। भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *