अब नई वेबसाइट बनेगी प्रवासी भारतीयों की मददगारअब नई वेबसाइट बनेगी प्रवासी भारतीयों की मददगार

लुधियाना, 29 दिसंबर। प्रवासी भारतीय भाईचारे को पेश मामलों के समाधान के लिए सुविधा मुहैया करवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी विभाग की नयी वैबसाइट  nri.punjab.gov.in की शुरुआत की।  

आज यहां वेबसाइट की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए व अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने में मदद करने के लिए बड़ी पहल बताया। उन्होंने बताया कि वेबसाइट प्रशासनिक सुधार विभाग ने एनआईसी की मदद से तैयार की है।
भगवंत सिंह मान ने बताया कि वेबसाइट पर एनआरआई पुलिस विंग, पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई और एनआरआई सभा से जुड़ी तमाम जानकारी है।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वेबसाइट राज्य सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को सिंगल क्लिक पर दी जाने वाली कई सुविधएं भी मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट प्रवासी भारतीयों के लिए अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ उनके दस्तावेजों को सत्यापित करवाने में भी मदद करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह वेबसाइट हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल पते और वाट्सऐप शिकायत नंबर भी प्रदान करेगी।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब सरकार के पास रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों/एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के पास रजिस्टर्ड इमीग्रेशन एजेंटों/एजेंसियों संबंधी भी विस्तृत जानकारी है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब केंद्रीयकृत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल www.connect.punjab.gov.in का भी लिंक है, जिसमें प्रवासी भारतीय और अन्य लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह वेबसाइट प्रवासी भारतीय भाईचारे को दरपेश समस्याओं का समाधान करने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे उनको बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी।  

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार नये साल के फरवरी महीने के दौरान पाँच एन.आर.आई. मिलनियां करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह मिलनियां एन.आर.आई. भाईचारे को दरपेश मुश्किलों का मौके पर ही निपटारा करने में मदद करेंगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार प्रवासी भारतीयों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के पहुँच हॉल (अराईवल हॉल) में ‘पंजाब सहायता केंद्र’ की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र 24&7 काम करेगा और टर्मिनल में एन.आर.आईज़ और अन्य मुसाफिरों को उचित सहायता प्रदान करेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह केंद्र हवाई अड्डे पर उड़ानों के पहुँचने, अन्य उड़ानों, टैक्सी सेवाओं, सामान खो जाने संबंधी सहायता मुहैया करवाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *