एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द - डिप्टी सीएमएक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द - डिप्टी सीएम

चंडीगढ़, 26 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और आगामी मार्च माह तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वे मंगलवार को नारनौंद हलके में जननायक जनता पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय बनने से लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित आधार पर होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गठबंधन सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद के गांव डाटा में राजकीय महाविद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारनौंद शहर के बाईपास को लेकर तीन प्रस्ताव तैयार किए गए हैं और इसके लिए 45 प्रतिशत किसानों ने जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सहमति भी जता दी है, 70 प्रतिशत किसानों की सहमति प्राप्त होते ही बाईपास रोड  के निर्माण को लेकर आगामी कार्यवाही शुरू करवा दी जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारनौंद में 400 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की जा रही है और इस राशि से अनेक सड़कें बन चुकी है तथा निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करवाया जा रहा है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद हलके में बरसाती पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक इस कार्य पर 125 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इसी तरह महम हलके के जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालकर व्यवस्था करवाई जा रही है।

दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पहले अनाज मंडियों में फसल बिक्री के दो महीने के बाद भी किसानों को पैसे नहीं मिलते थे लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा दो दिन के अंदर ही किसानों के बैंक खातों में पैसे पहुंचने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, जेजेपी जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, वरिष्ठ नेता डॉ अजीत सिंह सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *