Free guiding and counseling workshop organized for preparation of competitive examsFree guiding and counseling workshop organized for preparation of competitive exams

चंडीगढ़, 24 दिसंबर। स्कूल ऑफ ऐमीनैस के 11वीं क्लास के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के मकसद से 9 दिवसीय सर्द ऋतु रिहायशी कैंप लगाया है।

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह कैंप अमृतसर के स्कूल ऑफ एमिनेंस में लगाया गया है जिसमें राज्य के अलग-अलग स्कूलों ऑफ एमिनेंस के 600 विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 360 स्टैटजी सिखाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि भगवंत सिंह मान सरकार ने पंजाब के इतिहास में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री गाईडिंग और काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

बैंस ने बताया कि यह कैंप 23- 12- 2023 से 31- 12- 2023 तक लग रहा है। इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए स्कूल ऑफ ऐमीनैस के प्रिंसिपलों द्वारा सभी विद्यार्थियों की ओरिएंटेशन की गई और उनको कैंप सम्बन्धी जागरूक किया गया जिसके बाद माता-पिता की सहमति से मेडिकल और नॉन मेडिकल के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया था जिसके उपरांत टेस्ट, मेरिट के आधार पर छात्र शॉर्टलिस्ट किए गए।

इस कैंप में छात्रों को आईआईटी – जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अलग अलग नामी हिस्सेदार शिक्षा संस्थाओं के अध्यापकों द्वारा करवाई जायेगी।

इस वर्कशाप में न केवल स्कूल टीचर छात्रों को प्रशिक्षण देंगे बल्कि इंडस्ट्री के नामी ट्यूटर भी छात्रों से रूबरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *