शिमला, 15 दिसंबर। केंद्र सरकार ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए खजाना खोला हुआ है और अबतक राज्य को करोड़ों रुपए मिल चुके हैं।
यह बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कही है।
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर 2022 से अब तक राज्य को 3378 करोड़ 9 लाख 65 हजार 384 रु केंद्र से मिल चुके हैं।
यह वह पैसा है जो केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए सीधा अनुभाग की है। इस पैसे के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण योजना, शिक्षा अभियान जैसी किसी भी प्रकार की सामाजिक, विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं नहीं जोड़ी गई है।
बिंदल ने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को केवल मात्र झूठ बोलने की आदत है और अगर केंद्र किसी भी प्रकार की मदद हिमाचल प्रदेश की करता है तो तथ्यों का झोटलाने का प्रयास करते है कांग्रेस सरकार से नेता। आज जो हमने आपको राशि के आंकड़े बताए है यह कोई छोटी-मोटी नहीं है, इसके लिए कांग्रेस के नेताओं को केंद्र सरकार का आभारी होना चाहिए। जनता को गुमराह करने से कांग्रेस पार्टी को कुछ नहीं मिलने वाला।