चंडीगढ़, 12 दिसंबर। पुणे में खेली जा रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में रिथविक सूद की शतकीय पारी की बदौलत चंडीगढ 450/7 का मजबूत स्कोर खड़ा कऱ, बिहार के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मैच के दूसर दिन चंडीगढ़ ने अपने ओवरनाईट स्कोर 378/7 को आगे बढ़ाते हुये 72 रन ओर जोड़ कर पारी घोषित की। रिथविक सूद ने अपनी ताबड़तोड पारी में मात्र 64 गेंदें खेलकर 107 रन बनाये जिसमें नौ चोके और आठ छक्के शामिल थे। कुलदीप यादव ने भी नाबाद 51 रन बनाये। विपक्ष की ओर से मोहित कुमार (4/154) ने चार विकेट चटकाये।
बिहार की शुरुआत गगनप्रीत सिंह और अंकन लटका ने बिगाड़ी जब उन्होंने टीम का टॉप आर्डर – गणेश चौहान (7), प्रिंस कुमार (21) और कुमार शान (41) को धवस्त करते हुये स्कोर 70/3 किया। इसके बाद अंकन लटका ने धनंजय कुमार (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर 93/4 पर विपक्षी टीम की मुसीबतें ओर बढ़ा दी। अमिनेश राज और कप्तान आदर्श सिन्हा की 71 रनों की साझेदारी ने टीम को सहारा दिया और स्कोर को 164 तक ले गये । गगनप्रीत ने पारी का तीसरा विकेट अनिमेश (21) के रुप में चटकाया और स्कोर को 164/5 किया। सिन्हा ने एक बार फिर ललितेश्वर के साथ 91 रनों की साझेदारी रच कर टीम को बढ़ी राहत प्रदान की और दिन का खेल खत्म होते तक स्कोर को 255/5 तक ले गये। सिन्हा ने 78 जबकि ललितेश्वर ने 58 रन बनाये। गगनप्रीत (3/124) ने तीन जबकि अंकन लटका (2/19) ने दो विकेट चटकाये। बिहार अभी भी 195 रनों से पीछे है।