स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों का निपटारा शीघ्र - चीमास्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों का निपटारा शीघ्र - चीमा

चंडीगढ़, 5 अगस्त। भारत के स्वतंत्रता संग्राम की विरासत का सम्मान करने की तरफ एक दृढ़ कदम उठाते हुए पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज स्वतंत्रता सेनानी विभाग को ’फ्रीडम फाईटर्ज़, उत्तराधिकारी संस्था’ द्वारा उठाई गई सभी जायज़ माँगों के हल में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि देश स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किये गये बेमिसाल बलिदानों का हमेशा ऋणी और पंजाब सरकार उनके सपनों को साकार करने के साथ-साथ उनके वारिसों के सम्मान को कायम रखने के प्रति वचनबद्ध है।
’फ्रीडम फाईटर्ज़, उत्तराधिकारी संस्था, पंजाब’ के नुमायंदों के साथ पंजाब सिविल सचिवालय में अपने दफ़्तर में हुई मीटिंग के दौरान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। उनके मुद्दों की भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्ता को पहचानते हुए वित्त मंत्री ने विशेष मुख्य सचिव, स्वतंत्रता सेनानी विभाग, राज़ी पी. श्रीवास्तव को संस्था की सभी जायज़ माँगों के समय पर और पारदर्शी हल को यकीनी बनाते हुए निवारण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वारिसों के साथ न सिर्फ़ भावनात्मक तौर पर बल्कि व्यावहारिक तौर पर भी कंधे के साथ कंधा जोड़ कर खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हिम्मत और दृढ़ता से हमारे देश की नींव रखी थी और न्याय और सम्मान के साथ उस विरासत का सम्मान करना हमारा फर्ज है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के साथ किये वादों को पूरा करने के लिए ‘आप’ के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए ज़ोर दिया कि पंजाब के विकास के वृतांत में उनके सही स्थान को पहचानने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

मीटिंग के अंत में ’फ्रीडम फाईटरज़, उत्तराधिकारी संस्था, पंजाब’ के नुमायंदों को पंजाब सरकार द्वारा लगातार सहयोग और जवाबदेही का भरोसा देते हुये उन लोगों के जीवन में स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए सहयोगी यत्नों को जारी रखने की वचनबद्धत दोहराई गई जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को आगे ले जा रहे हैं।

मीटिंग के दौरान ’फ्रीडम फाईटरज़, उत्तराधिकारी संस्था, पंजाब’ की नुमायंदगी करते हुये प्रदेश प्रधान चतिन्न सिंह सेखों मानसा, जनरल सचिव रविन्द्र सिंह नंगला बठिंडा और सीनियर मीत प्रधान मेजर सिंह बरनाला द्वारा संस्था की माँगें और मुद्दे पेश किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *