वादों से विकास की ओर: कदंबा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, ग्लास ब्रिज, रिवर व्यू और अन्य परियोजनाएं देंगी नंगल को नई पहचान

चंडीगढ़/नंगल, 4 मई:

पंजाब के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में नंगल को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जनता से किए गए वादे अब ज़मीनी स्तर पर पूरे हो रहे हैं और केवल शिलान्यास नहीं, बल्कि कार्यों की ठोस नींव रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर के उद्घाटन से नंगल के विकास को गति मिली है। यह फ्लाईओवर जो लंबे समय से एक बड़ी समस्या बना हुआ था, अब पूरी तरह चालू हो गया है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला है और नागरिकों के लिए यात्रा आसान हुई है। इसका पूरा होना शहर के लिए राहत और नई ऊर्जा लेकर आया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अब बीबीएमबी के अधिकारी पंजाब सरकार के निर्देशों के प्रति ज़्यादा उत्तरदायी हो गए हैं, जो कि सामूहिक प्रयासों और मजबूत शासन का परिणाम है।

स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रस्तावित ‘कदंबा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स’ न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी सृजित करेगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना नंगल को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान देगी।

नंगल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बताया कि सतलुज नदी के किनारे एक सुंदर ‘रिवर व्यू’ विकसित करने की योजना है, जिसमें हरियाली और आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही सतलुज पार्क के निकट ‘ग्लास ब्रिज’ बनाने की योजना भी बनाई गई है। इन परियोजनाओं के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। ये सभी पहलें नंगल की सुंदरता में वृद्धि करेंगी और पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में करोड़ों रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इनडोर स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है, जो राज्य के खेल ढांचे में एक नई मिसाल स्थापित करेगा। यह पूल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगा और नंगल को खेल मानचित्र पर स्थापित करेगा।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलों का ज़िक्र करते हुए स बैंस ने कहा कि बीबीएमबी से आम आदमी क्लीनिक और एक उच्च स्तरीय पुस्तकालय के लिए स्थान प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, ताकि नागरिकों को नंगल में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने इस प्रगति का श्रेय जनता के विश्वास को देते हुए कहा कि 2022 में किए गए वादों के अनुरूप नंगल को एक विशिष्ट पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को सर्वोपरि मानती है। स बैंस ने अंत में कहा कि नंगल एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा और नागरिकों से आह्वान किया कि वे इसके विकास में साझेदार बनें तथा शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने में योगदान दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *