30 हेक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीजों का छिड़काव30 हेक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीजों का छिड़काव

पठानकोट, 20 अगस्त। धार ब्लॉक में वनों का विस्तार करने और उनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शाहपुर कंडी के पास स्थित गाँव घटेरा के 30 हेक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीजों का छिड़काव किया गया।

इस मौके पर पंजाब के वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, डीसी पठानकोट आदित्य उप्पल, वनपाल संजीव तिवारी (आईएफएस), डीएफओ धर्मवीर (आईएफएस), और अन्य अधिकारियों ने ड्रोन के माध्यम से तुलसी, आंवला, जामुन, हरड़, बेहड़ा, सुआजन और अन्य कई प्रकार के बीजों को मिट्टी की गेंदों में लपेटकर जंगलों में छिड़काव किया गया।

कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि पूरे पंजाब में हरियाली मिशन के तहत पौधारोपण का काम किया जा रहा है, जिसके तहत पंजाब में विभिन्न प्रजातियों के तीन करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। अब पायलट परियोजना के तहत धार ब्लॉक के जंगलों में पौधों का विस्तार करने के लिए पूरे जिले में पांच लाख बीजों को ड्रोन के माध्यम से जंगलों में छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा मिट्टी की गेंदें बनाकर ,उनमें तुलसी, आंवला, जामुन और अन्य बीजों को डालकर जंगलों में छिड़काव किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि धार ब्लॉक में लगभग 24,000 हेक्टेयर क्षेत्र में वन फैले हुए हैं, इसलिए घने जंगलों में, जहां मजदूरों और अन्य साधनों के साथ पौधे नहीं लगाए जा सकते, वहाँ ड्रोन के माध्यम से बीज छिड़के जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त गेंदों के माध्यम से छिड़क गए बीज 20 दिनों के भीतर ही जंगलों में अंकुरित होना शुरू हो जाएंगे, जिससे वनों का विस्तार लगातार होता रहेगा।

इस मौके पर डीसी आदित्य उप्पल, वनपाल संजीव तिवारी, डीएफओ धर्मवीर, रेंज अधिकारी मुकेश वर्मा, ब्लॉक अधिकारी अजय पठानिया, ब्लॉक अधिकारी पवन कुमार, साहिब सिंह साबा, ब्लॉक समिति सदस्य बलकार सिंह पठानिया, सरपंच करतार सिंह, सोहन लाल, रोशन लाल भगत, मिंटू मसीह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *