उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लगभग 450 विद्यार्थियों को वितरित की डिग्री

 

चण्डीगढ़,23 नवंबर – हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। विद्यार्थी स्वयं अपनी काबिलियत पर सक्षम हो और परिवार, समाज, शिक्षण संस्थान व देश का नाम ऊंचा करने में अहम रोल अदा करें। विद्यार्थियों की कॉलेजों में नींव रखी जाती है और उसके उपरांत उच्च डिग्री प्राप्त करके विद्यार्थी समाज में अपना जीवन व्यतीत करता है। हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाने का कार्य करना चाहिए।

श्री आनंद मोहन शरण ने आज यह बात फतेहाबाद के सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया इससे पहले श्री आनंद मोहन शरण ने महाविद्यालय में आरयूएसए प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया।

दीक्षांत समारोह में श्री शरण ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने पर बधाई दी व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 उन्होंने फतेहाबाद में खुले नए महाविद्यालय की चर्चा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक महाविद्यालय की स्थापना करना चाहती है ताकि किसी भी विद्यार्थी को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्रों को परिचित करवाया। समारोह में लगभग 450 छात्राओं ने डिग्री प्राप्त की।