NEET

बिजली मंत्री ने आमजन की सुनी समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

 

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर –बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने वीरवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिजली मंत्री के समक्ष विभिन्न गांवों से आए नागरिकों ने पेयजल, सिंचाई के लिए पानी, सड़क निर्माण, गली पक्की करवाने संबंधी, गांव के विकास कार्यों संबंधी शिकायतें रखी। बिजली मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका तत्परता से निवारण किया जाए।

        इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में लगातार बिजली को लेकर बड़े सुधार किए गए हैं। घरों की छतों से जाने वाली तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। जोहड़, स्कूलों, घरों की छतों और पार्क में ऊपर से जाने वाली तारें हटाई जा रही है। इस योजना के तहत 151 करोड़ का खर्चा आएगा। उन्होंने कहा कि लाल डोरे से 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाली ढाणी, डेरे को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे और 3 किलोमीटर दायरे से बाहर रहने वाले गांवों को भी बिजली पहुंचाई जाएगी।

        उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलर पंप लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया है। इस साल के अंत तक 70 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोलर पंप लगाने में प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और गुलाबी सुंडी से खराब हुई फसलों का 30 नवंबर तक किसानों को मुआवजा मिलेगा।