साल 2023-24 के लिए 2.6 लाख विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप स्कीम के अधीन लाने का रखा लक्ष्य

 
चंडीगढ़, 22 सितम्बरः
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है, वहीं अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए भी लगातार यत्नशील है।
यह जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों में स्कालरशिप सम्बन्धी जागरूकता पैदा करने के लिए 29 सितम्बर तक ”जागरूकता सप्ताह” मनाया जायेगा। आज यहाँ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम की जागरूकता के लिए विशेष ”जागरूकता सप्ताह” की शुरुआत करते हुये उन्होंने बताया कि यह जागरूकता मुहिम 29 सितम्बर तक चलेगी। उन्होंने इस सम्बन्धी एक पैंफलैंट जारी करते हुये बताया कि विभाग की तरफ से साल 2023-24 के दौरान 2.60 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य है, जिसके लिए मिशन 2.6 चलाया जा रहा है।
मंत्री ने आगे कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम फार एस. सी. के अधीन साल 2023-24 में मिशन 2. 6 लाख विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप अप्लाई करने का लक्ष्य रखा गया है, जब कि साल 2022- 23 में 2. 26 लाख विद्यार्थियों ने स्कालरशिप के लिए अप्लाई किया था।
इस मौके पर ज्वाइंट डायरैक्टर सरबजिन्दर सिंह रंधावा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।