विजीलैंस ब्यूरो ने 4000 रुपए रिश्वत लेते हुये सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर को किया काबू
चंडीगढ़, 3 अगस्तः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज सिवल अस्पताल, गुरदासपुर की सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर जसपाल सिंह उर्फ लक्की को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया गया है। मुलजिम को प्राईवेट एम्बुलेंस के ड्राइवर राजेश कुमार की शिकायत पर पकड़ा गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राजेश कुमार निवासी गुरदासपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर जसपाल सिंह प्राईवेट एम्बुलेंस ड्राइवरों की तरफ से मरीजों को दूसरे शहरों में ले जाने के लिए वसूले जाते किराये में से हिस्से की माँग करता था।
उन्होंने बताया कि शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो के गुरदासपुर यूनिट ने ट्रैप लगा कर मुलजिम ड्राइवर को सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी ड्राइवर जसपाल सिंह के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन एफ. आई. आर. नं. 25 तारीख़ 03-08-2023 दर्ज की गई है।