विरासत- ए- खालसा, दास्तान- ए- शहादत और गोल्डन टैंपल प्लाज़ा सैलानियों के लिए फिर से खुले
चंडीगढ़, 31 जुलाईः
पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग अधीन आते श्री आनन्दपुर साहिब में अजायब घर विरासत-ए- खालसा, श्री चमकौर साहिब में दास्तान- ए- शहादत और अमृतसर में गोल्डन टैंपल प्लाज़ा छिमाही रख-रखाव के मद्देनज़र 24 से 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद रखे गए थे। ये म्युज़ियम 01 अगस्त से सैलानियों के लिए फिर से खुल गए हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अजायब घरों को हर साल की तर्ज़ पर जनवरी और जुलाई के अतिंम सप्ताह में सैलानियों के लिए बंद रखा जाता है, ताकि इनकी मुरम्मत और रख-रखाव सम्बन्धी काम किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंधी ज़रूरी मुरम्मत और रख-रखाव के काम पूरे कर लिए गए है। ये अजायब घर अब सैलानियों के लिए फिर से खोले गए हैं।