मंत्री हरदीप मुंडियां की इज़राइली प्रतिनिधिमंडल से मुलाकातमंत्री हरदीप मुंडियां की इज़राइली प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात

चंडीगढ़, 22 दिसंबर। पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इजराइल के मंत्री तथा इज़राइली दूतावास में मिशन डिप्टी हेड फारेस साएब से मुलाकात की।

बैठक के दौरान जल संरक्षण और सीवरेज जल के पुनः उपयोग के क्षेत्रों में, विशेषकर राज्य के शहरी क्षेत्रों में उन्नत इज़राइली तकनीकों को अपनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तेज़ी से हो रहे शहरीकरण और नागरिक सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए टिकाऊ जल प्रबंधन तथा उपचारित अपशिष्ट जल के कुशल पुनः उपयोग को राज्य सरकार ने अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया है।

फारेस साएब ने जल दक्षता, उपचारित सीवरेज जल के पुनः उपयोग तथा आधुनिक शहरी अवसंरचना समाधानों में इजराइल की विश्व-स्तरीय मान्यता प्राप्त प्रथाओं के बारे में अपने विचार साझा किए। दोनों पक्षों ने पंजाब के शहरों में ऐसी तकनीकों के व्यावहारिक क्रियान्वयन की संभावनाओं की पड़ताल हेतु संभावित तकनीकी सहयोग, सूचना के आदान-प्रदान सहित भविष्य की सहभागिता पर विचार-विमर्श किया।

साएब ने मुंडियां को इन तकनीकों को नज़दीक से देखने और गहन सहयोग के रास्ते तलाशने के लिए इजरायल दौरे का निमंत्रण भी दिया। इसके अलावा सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में आपसी समझ-बूझ और सहयोग के अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इजरायल की तकनीकों को राज्य के विकास के लिए अपनाने हेतु वे शीघ्र ही इजरायल का दौरा करेंगे।

बैठक में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास गर्ग तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *