शिक्षा मंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस की तैयारियों की समीक्षा कीशिक्षा मंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर। संपूर्ण पंजाब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस की तैयारियों के संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने कैबिनेट साथियों के साथ फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब जिलों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक कीं। इन बैठकों में मालवा के फरीदकोट से आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के सुरक्षित और सुचारू प्रबंधन पर चर्चा हुई।

फरीदकोट जिला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से संवाद में स हरजोत सिंह बैंस, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., सांस्कृतिक एवं पर्यटन मामलों के मंत्री तरुण प्रीत सौंद और विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि मालवा क्षेत्र से दो नगर कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। पहला नगर कीर्तन फरीदकोट से शुरू होकर फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब को कवर करेगा, जबकि दूसरा तख़्त श्री दमदमा साहिब से प्रारंभ होकर मुख्य जिलों से गुज़रते हुए 22 नवम्बर की शाम को श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेगा।

स हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि सभी जिलों में नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 से 18 नवम्बर तक पंजाब के सभी 23 जिलों में 9वें पातशाह के जीवन और उनके अनुयायियों भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी को समर्पित लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, गुरु साहिब की ‘चरण छोह’ प्राप्त 130 पवित्र स्थलों पर कीर्तन दरबार लगाए जाएंगे।

मंत्री स बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ‘हिंद की चादर’ कार्यक्रम के तहत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए इस ऐतिहासिक दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया, “हम विकास परियोजनाओं, सड़क संबंधित कार्यों और लॉजिस्टिक सहायता समेत सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं ताकि इन आयोजनों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए हम डिप्टी कमिश्नरों, स्थानीय विधायकों और प्रमुख धार्मिक नेताओं के साथ समन्वय कर रहे हैं।”

स बैंस ने कहा कि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित मुख्य धार्मिक समारोह 23 से 25 नवम्बर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होंगे, जिसमें विश्व भर से 1 करोड़ से अधिक संगतों के आने की संभावना है। आने वाली संगतों के लिए “चक्क नानकी” में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी, जिसमें 19 से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन 11,000 से अधिक संगतों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

लोगों से ऐतिहासिक आयोजनों में भाग लेने की अपील करते हुए, स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस लोगों को धर्मनिरपेक्षता, दया और मानवतावाद के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा। गुरु साहिब की शहादत सभी को पवित्र मान्यताओं का सम्मान करते हुए धर्म के प्रति दृढ़ रहने का सदैव संदेश देती है।

इस दौरान, कैबिनेट मंत्रियों ने मोगा जिला प्रशासन को 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन को अपग्रेड करने और ट्रैफिक लाइटों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *