कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्रीकैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

फाज़िल्का, 31 अगस्त। पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज फ़ाज़िल्का ज़िले के गाँव नूर शाह के पास चंद्रभान ड्रेन के पास  बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर स्वयं राहत सामग्री बांटी और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरे के दौरान फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना और अबोहर के पूर्व विधायक अरुण नारंग भी उनके साथ मौजूद रहे।

बातचीत करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और राहत कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि फाज़िल्का हलके में अब तक 70 लाख रुपये से अधिक की राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है, जिसमें 4558 राशन किटें और 2017 बैग कैटल फ़ीड शामिल हैं। महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड और मच्छरदानियों का भी वितरण किया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि बुजुर्ग आश्रम बाढ़ प्रभावित बुजुर्गों के लिए खोले गए हैं और राहत कैंपों में लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बारिश का पानी घटने के बाद गिरदावरी करवा कर नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी।

दौरे से पहले मंत्री ने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और अन्य अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वॉलंटियर्स से भी मुलाकात की और कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी मिलकर बाढ़ पीड़ितों का हौसला बनाएँगे। गाँव नूर शाह के दौरे के दौरान डॉ. बलजीत कौर और विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना ने बाँध किनारे बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ लंगर छकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *