मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने BLOs एवं नए पोलिंग बूथों के मुद्दे पर की समीक्षामुख्य निर्वाचन अधिकारी ने BLOs एवं नए पोलिंग बूथों के मुद्दे पर की समीक्षा

देहरादून, 5 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को सचिवालय में बूथ लेवल ऑफिसर(BLO), बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) एवं नए पोलिंग बूथों के संबंध में सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। 
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का पुनर्निर्धारण कर नए प्रस्तावित पोलिंग बूथों पर बीएलओ की तैनाती का प्रस्ताव तैयार कर दिया जाए। 
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तावित नए पोलिंग बूथों पर सक्षम अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। हर पोलिंग बूथ पर नियुक्त बीएलओ का ईसीआईनेट में अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक बीएलओ को उसका ईसीआईनेट से जनरेट आईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया जाए। जिन जनपदों में एसडीएम स्तर के अधिकारियों के हाल में ही स्थानांतरण हुए हैं वहां नए ईआरओ की तैनाती जल्द से जल्द कर दी जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी  पुरुषोत्तम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता एवं राजनीतिक दलों की अहम भूमिका होती है जिसके लिए जरूरी है कि हर पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने निर्देश दिए कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा बीएलए-1 में नामित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए। बीएलओ के माध्यम से बीएलए के साथ समन्वय स्थापित करने की योजना तैयार कर दी जाए। वर्तमान में राजनीतिक दलों द्वारा 131 बीएलए-1 व 2132 बीएलए-2 की तैनाती की जा चुकी है।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *