मंत्री खुड्डियां ने पशुपालन विभाग में 8 नए कर्मियों को दिए नियुक्ति पत्रमंत्री खुड्डियां ने पशुपालन विभाग में 8 नए कर्मियों को दिए नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़, 22 जुलाई। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज यहाँ अपने दफ़्तर में पाँच वैटरनरी इंस्पेक्टरों, दो स्टैनोग्राफर- कम-टाईपिस्ट और एक गिनतीकार को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे मार्च 2022 से लेकर अब तक विभाग में कुल भर्ती की संख्या 942 हो गई है।

गौरतलब है कि राज्य में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सत्ता संभालने के उपरांत पशु पालन विभाग में 326 वैटरनरी अफ़सर, 545 वैटरनरी इंस्पेक्टर और 63 ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की गई है।

नव- नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने उनको पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पूरी लगन और समर्पण भावना के साथ अपना फर्ज निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों को ईमानदारी और पारदर्शी ढंग के साथ निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने को प्रमुख प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में सफलता हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत बेहद ज़रूरी है।

इस दौरान स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दर्जा-4 के 19 कर्मचारियों को भी बधाई दी, जिनको क्लेरिकल स्तर की तरक्की दी गई है।

इस मौके पर पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डा. परमदीप सिंह वालिया और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *