चंडीगढ़, 12 जुलाई, 2025: भारत के सबसे प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म में शुमार ‘अमेज़न म्यूज़िक इंडिया’ इस बार प्राइम डे पर संगीत के श्रोताओं के लिए कुछ बहुत खास तोहफे लेकर आ रहा है। इस बार श्रोताओं को मिलेगी खास तौर पर उनके लिए तैयार की गई प्लेलिस्ट, कलाकार का खास वीडियो कॉन्टेंट, और पॉडकास्ट का जल्दी ऐक्सेस। ये ऐसी चीजें हैं जो सबसे पहले और सिर्फ अमेज़न म्यूज़िक ऐप पर ही उपलब्ध होंगी।
अमेज़न म्यूज़िक, प्राइम डे स्पेशल बेलिस्ट के साथ श्रोताओं को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बेलिस्ट एक खास तौर पर तैयार की गई प्लेलिस्ट है जिसकी थीम प्यार और पॉजिटिविटी है। इस प्लेलिस्ट को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कई भाषाओं के श्रोताओं को संगीत का आनंद दे सके। इस प्लेलिस्ट में श्रोताओं को मिलेंगे नए और सबसे ज़्यादा पसंद किए गए लव सॉन्ग्स। ये गाने हिन्दी, पंजाबी, तमिल, और तेलुगु में श्रोताओं के लिए उपलब्ध होंगे। चार्ट में टॉप पर रहने वाले सिंगल गानों, फिल्मों के पसंदीदा गानों, इंडियन पॉप और इंडि गानों के साथ यह प्लेलिस्ट भारत के विविधतापूर्ण संगीत परिदृश्य को बताएगी। इस लॉन्च को और भी शानदार बनाने के लिए अमेज़न म्यूज़िक ने भारतीय कलाकारों जैसे गुरु रंधावा और अक्षत आचार्य को भी अपने खास वीडियो आईपी ‘आर्टिस्ट डायरीज़’ से जोड़ा है। इस पेशकश से फैंस को अपनी पसंद के कलाकार के रचनात्मक सफर के बारे में कई अहम बातें मालूम होंगी और वे उनसे बेहतर जुड़ाव बना पाएंगे। इसके अलावा, बेलिस्ट को प्रमोट करने के लिए, अमेज़न म्यूज़िक ने साई अभ्यंकर के साथ खास पार्टनरशिप भी की। इस पार्टनरशिप की वजह से श्रोताओं को साई के नए गाने ‘वीजी वीकुरा’ को सुनने का मौका मिला। श्रोताओं को यह गाना चेन्नई में खास तौर पर हुई लिसनिंग पार्टी के जरिए सुनने को मिला।
इस साल प्राइम डे पर मिलने वाले फ़ायदों के तौर पर अमेज़न म्यूज़िक इंडिया ‘2025 सो फार’ भी रिलीज करने जा रहा है। यह 2025 में अभी तक रिलीज हुए गानों की प्लेलिस्ट है जिसमें अभी तक के सबसे शानदार गानों को जगह दी गई है। इसमें 8 भारतीय भाषाओं और 3 अलग-अलग मूड के गाने शामिल किए गए हैं। इस प्लेलिस्ट में उन गानों और कलाकारों को जगह दी गई है जो 2025 के अभी तक के महीनों में श्रोताओं को खासे पसंद आए हैं।
ऐसे श्रोता जो दिलचस्प बातचीत, कहानी, शानदार कमेंट्री सुनना पसंद करते हैं उनके लिए अमेज़न म्यूज़िक ‘द इंटरनेट सेड सो’ का ऐक्सेस जल्दी उपलब्ध करा रहा है। अमेज़न म्यूज़िक का यह तोहफा खास तौर पर नई पीढ़ी की ऑडियंस के लिए है। यह किसी भी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होने से करीब एक सप्ताह पहले ही अमेज़न म्यूज़िक पर उपलब्ध हो जाएगा। इस साप्ताहिक शो में हर मंगलवार को नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। इस शो में होस्ट आदर मलिक, नेविल शाह, कौतुक श्रीवास्तव और वरुण ठाकुर शामिल होंगे, जो हंसी-मज़ाक से लेकर गहराई में की जाने वाली बातचीत तक, कई विषयों पर चर्चा करेंगे। प्राइम मेंबर्स को प्रशंसकों के पसंदीदा पॉडकास्ट ‘साइरस सेज़’ का भी जल्दी एक्सेस मिलेगा, जो किसी भी अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होने से पहले सिर्फ अमेज़न म्यूज़िक पर रिलीज होगा।
प्राइम डे 2025 और म्यूज़िक को लेकर दिन-ब-दिन बढ़ रहे रोमांच के बारे में अमेज़न म्यूज़िक इंडिया के कंट्री हेड ऋषभ गुप्ता ने कहा, “अमेज़न म्यूज़िक में हमारी कोशिश यही रहती है कि हम ऐसे शानदार पल जोड़ें जो श्रोताओं को नए म्यूज़िक तक ले जाने और उनसे दिल से जुड़ने में मदद कर सकें। हम चाहते हैं कि कलाकारों और क्रिएटर के साथ श्रोताओं का लंबे समय का रिश्ता बने। इसी को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले हफ़्ते चेन्नई में तमिल म्यूज़िक में युवा दिलों की धड़कन साई अभ्यंकर का एक खास फैन इवेंट आयोजित किया ताकि उनका नया गाना ‘वीजी वीकुरा’ लॉन्च किया जा सके। यह गाना प्राइम डे पर लॉन्च की जाने वाली अमेज़न म्यूज़िक की बेलिस्ट का भी हिस्सा है। हमने शानदार परफ़ॉर्मेंस देने वाली जोनिता गांधी को भी हाल ही में दिल्ली में हुए प्राइम डे सेलिब्रेशन के लिए जोड़ा था। हम खास तौर पर तैयार की गई इन प्लेलिस्ट, कलाकारों से की जाने वाली पार्टनरशिप, और इस बार प्राइम डे पर फैन की पसंद के पॉडकास्ट को श्रोताओं, खासकर हमसे जुड़े म्यूज़िक के दीवानों और कम्यूनिटी के लिए लॉन्च करते हुए बेहद खुश और रोमांचित हैं।”
बेलिस्ट के लिए अमेज़न म्यूज़िक के साथ पार्टनरशिप पर सिंगर और गीतकार गुरु रंधावा कहते हैं, “खास तौर पर तैयार की गई बेलिस्ट प्लेलिस्ट के लिए अमेज़न म्यूज़िक टीम के साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा। एक स्ट्रीमिंग सर्विस के तौर पर अमेज़न म्यूज़िक मेरे जैसे कलाकार को मौका देती है कि वह भारत और उसके बाहर ज़्यादा बड़ी ऑडियंस तक पहुंच सके। मैं इन प्लेलिस्ट से जुड़कर बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं, जिनके जरिए अलग-अलग उम्र के संगीत प्रेमियों तक प्यार पहुंचेगा।”
अमेज़न म्यूज़िक के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर गायक और गीतकार अक्षत का कहना है कि अमेज़न म्यूज़िक इंडिया के साथ काम करना शानदार और मजेदार अनुभव रहा। यहां जो टीम काम कर रही है वह बहुत शानदार है और इस पार्टनरशिप में हमेशा यह लगता है कि कलाकार को सबसे ज़्यादा तवज्जो दी जाती है, और मैं खुद उन कलाकारों का प्रशंसक हूं जो बेलिस्ट में शामिल हैं, इसलिए मुझे इसमें शामिल किए जाने की बेहद खुशी है।”
अमेज़न म्यूज़िक के साथ पार्टनरशिप को लेकर तमिल गायक और कंपोजर साई अभ्यंकर का कहना है कि प्राइम डे के लिए अमेज़न म्यूज़िक इंडिया की बेलिस्ट का हिस्सा बनना बहुत शानदार अनुभव है। यह ऐसी प्लेलिस्ट है जिसमें प्रेम, खुशी और सकारात्मकता से जुड़े गाने हैं। यह देखकर खुशी होती है कि अमेज़न म्यूज़िक ने कई भाषाओं में यह काम किया है। मैं अमेज़न म्यूज़िक का बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ऐसा मंच तैयार किया जहां देश के किसी भी कोने के कलाकार की आवाज, देश और देश के बाहर के श्रोताओं तक पहुंच सके, श्रोता उसका आनंद ले सकें और उस कलाकार को मौका मिल सके।