इस सीरीज में मोनालिसा का डबल रोल है और उनके साथ नजर आएंगे अंकित भाटिया, पलक सिंह, कार्तिक जैन, यह सीरीज हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है

चंडीगढ़ , 17 जून, 2025- देश के सबसे प्रमुख एंटरटेन्मेंट प्लैटफ़ॉर्म में शामिल हंगामा ओटीटी ने आज अपनी नई ओरिजनल सीरीज ‘जुड़वा जाल’ के रिलीज की घोषणा की। यह जबरदस्त सस्पेंस से भरी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमें रोचकता, ड्रामा और कदम कदम पर नए मोड़ लेने वाली कहानी है। सीरीज छह एपिसोड की है और हर एपिसोड आपकी उत्सुकता को बढ़ाएगा और आपको अंदर सीरीज को आखिर तक देखने की दिलचस्पी पैदा करेगा। इस सीरीज में दर्शकों को हत्या, चीजों को अलग तरह से दिखाने की कोशिश, धोखे और सच तक पहुंचने की कशमकश देखने को मिलेगी। ‘जुड़वा जाल’ को बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपने अभिनय से तैयार किया है। इसमें मोनालिसा डबल रोल में नजर आएंगी और उनके साथ अंकित भाटिया, पलक सिंह, कार्तिक जैन अहम भूमिकाओं में होंगे।

इस सस्पेंस थ्रिलर की कहानी अनामिका की रहस्यमयी स्थितियों में हुई मौत के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अनामिका एक ऐसी लड़की है जिसकी जिंदगी और मौत दोनों एक पहेली की तरह दर्शकों के सामने आती है। क्या उसकी मौत एक्सीडेंट में हुई है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है? इंस्पेक्टर कुणाल इस केस को सुलझाने के लिए जब गहराई में जाकर पड़ताल करते हैं, तो शक की तमाम सुई एक ही व्यक्ति की ओर इशारा करती हैं और वो है अनामिका की उससे अलग रहने वाली जुड़वा बहन शुचि। लेकिन इस दुनिया में सच तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं है और हर कोई जो इस केस में रोशनी डालने के लिए सामने आता है वह इसे एक अलग ही मोड़ दे देता है। तो क्या कई सबूतों और सच के मिट जाने से पहले अनामिका की मौत पर से पर्दा उठ पाएगा?
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कहते हैं, “जुड़वा जाल के साथ हम दर्शकों के दिल की धड़कनों को बढ़ाने वाला थ्रिलर लेकर आए हैं जो कि रहस्य, चालाकियों और अप्रत्याशित मोड़ से भरा है। यह ऐसी स्टोरी है जिसमें आप अंदाज लगाते रहेंगे और हर एपिसोड के साथ आपकी दिलचस्पी बढ़ती जाएगी। हमने इस कहानी को खास तौर पर उन दर्शकों को ध्यान में रखकर पेश किया है जो कहानी में डूब जाना चाहते हैं, जिन्हें थ्रिल की तलाश होती है और हमेशा कुछ नई तरह की कहानी को देखने के लिए तैयार रहते हैं।”

सीरीज में अनामिका और शुचि का डबल रोल करने वाली मोनालिसा ने कहा, “यह मेरे करियर का बेहद चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टि देने वाला प्रोजेक्ट है। अनामिका और शुचि का चेहरा एक जैसा है, लेकिन उनकी दुनिया पूरी तरह अलग है। एक है जो अपनी परेशानियों को छिपाती है तो दूसरी अपनी परेशानियों पर खुलकर बात करती है। दोनों के बीच के अंतर को पेश करने के लिए मेहनत करना मुझे बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि इस कहानी के अंत को देखकर दर्शक चकित रह जाएंगे।”

इंस्पेक्टर कुणाल का किरदार निभाने वाले अंकित भाटिया कहते हैं, “कुणाल ऐसा शख्स है जिसे अपने काम से बहुत प्यार है लेकिन उसके मन में बहुत सारे शक चलते रहते हैं। हर केस उसके दिमाग में जितनी उथल-पुथल मचाता है, उतना ही उसकी आत्मा को भी परेशान करता है। यही दुविधा उसे एक दिलचस्प किरदार बनाती है। कहानी में जैसे-जैसे राज पर से पर्दा उठता है दर्शक अनामिका, शुचि और कुणाल के बारे में जो भी जानते थे वह हर चीज सवालों के घेरे में आ जाती है या कहें कि बदलती चली जाती है।”

इस सीरीज से जुड़े अपने अनुभव बताते हुए पलक सिंह ने कहा, “जुड़वा जाल में अपना किरदार निभाना मेरे लिए भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। यह ऐसा किरदार है जो कई राज और धोखे के बीच खुद को खड़ा पाता है और किरदार की इस मनोस्थिति को पेश करना मेरे लिए मेरे लिए बड़ी चुनौती थी। इस किरदार के भीतर की उथल-पुथल से दर्शकों के रूबरू होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

जुड़वा जाल सीरीज के बारे में कार्तिक जैन का कहना है, “मुझे जिस चीज ने इस सीरीज की तरफ आकर्षित किया वह थी कि इसमें सच और झूठ के बीच के बारीक अंतर को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। इस सीरीज की कहानी में जिस तरह रहस्य है उसी तरह मेरा किरदार भी रहस्य से भरा है। ईमानदारी, प्रेम और धोखे से बुनी गई इस सीरीज को देखना वाकई दिलचस्प होगा। मुझे इस रोचक और सस्पेंस से भरी कहानी के दर्शकों तक पहुंचने का इंतजार है।”

जुड़ाव जाल दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सस्पेंस वाला एंटरटेन्मेंट लेकर आई है जिसकी कहानी में चौंकाने वाली घटनाएं हैं और गहरे राज हैं। इस पूरी कहानी में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहेगी और आगे क्या होगा यह देखने के लिए वे उत्सुक रहेंगे। इस सीरीज के सभी एपिसोड हंगामा ओटीटी और पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म पर देखे जा सकते हैं। पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म में शामिल हैं टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *