चंडीगढ़: ‘हंगामा ओटीटी’ ने अपनी नई ओरिजनल सीरीज ‘मोना की मनोहर कहानियां’ का टीज़र जारी किया। यह एक मनोरंजक और दिमागी खेल से भरपूर साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो दर्शकों को सच और कल्पना के बीच झूलने पर मजबूर कर देगी। साकेत यादव के निर्देशन में बनी इस सीरीज में सृष्टि रोडे एक रहस्यमयी चरित्र ‘मोना’ की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अंकुर नैय्यर एक इंस्पेक्टर के रूप में दिखाई देंगे।

इस सीरीज की कहानी एक इंटेरोगेशन रूम में केंद्रित है, जहाँ मोना से पूछताछ करते हुए इंस्पेक्टर पवन उसके जाल में फँसता चला जाता है। हर नए बयान के साथ सच और झूठ का फर्क मिटता जाता है, और पवन की निजी जिंदगी भी इस केस की वजह से उलझने लगती है। डेज़ी बोपन्ना की भूमिका में उसकी पत्नी भी इस जटिल खेल का हिस्सा बन जाती है।

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हमें आपके लिए यह सीरीज ‘मोना की कहानियां’ रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आपको इस बात की झलक दिखाएगी कि हम किस तरह की नई और दिलचस्प सीरीज पर काम कर रहे हैं। आप थ्रिलर के दीवाने हों या फिर ड्रामा पसंद करते हों, कुछ नई तरह का कॉन्टेन्ट हर तरह के दर्शक के लिए हम पेश करने वाले हैं। हम हर तरह का और हर मौके के हिसाब से कॉन्टेन्ट पेश करने जा रहे हैं।”

इस सीरीज में मोना का किरदार निभाने वाली सृष्टि रोडे का कहना है, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं मोना उनमें सबसे अलग है। यह हर पल बदलने वाला, बहुत से राज समेटे और कई परतों वाला किरदार है। यह ऐसा किरदार है जिसके बारे में आपको सिर्फ उतनी ही जानकारी मिलेगी जिससे आपकी उत्सुकता बढ़े और जो कुछ भी जानने को मिलेगा उससे आप इस किरदार को पूरी तरह नहीं समझ पाएंगे। इस सीरीज के फॉर्मैट ने मुझे यह मौका भी दिया कि मैं कहानी के साथ नई तरह का प्रयोग कर सकूं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि मोना की दुनिया में जाने के बाद दर्शक कैसा महसूस करते हैं।”

इस सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए अंकुर नैय्यर कहते हैं, “इंस्पेक्टर पवन एक ऐसा इंसान है जो अपनी ड्यूटी और किसी पर संदेह के बीच फंस गया है। उसके और मोना के बीच जिस तरह की मनोवैज्ञानिक कशमकश है उसी के इर्द-गिर्द यह सीरीज घूमती है। इस सीरीज में तनाव है, शक है और एक अजीब-सी कशमकश है। मुझे इस किरदार ने इसलिए भी आकर्षित किया कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो इसके साथ जो कुछ होता है उसे यह कंट्रोल नहीं कर पाता है। अभी तक आपने पुलिस अफसर और शातिर अपराधी की टक्कर वाली जितनी भी सीरीज देखी होगी यह उससे बिल्कुल अलग है। इसमें आपके सामने ऐसे खुलासे होंगे जिनकी उम्मीद भी आपने नहीं की होगी।”

डेज़ी बोपन्ना कहती हैं, “इस सीरीज में दर्शकों की दिलचस्पी सिर्फ इंटेरोगेशन रूम तक ही नहीं रहेगी बल्कि वे हर किरदार के रिश्तों को जानने के लिए उत्सुक रहेंगे। मैं इसमें एक पत्नी की भूमिका में हूं जो एक केस के कारण बहुत परेशान हो जाती है। इस केस से उसका वैवाहिक जीवन भी खतरे में आ जाता है। मेरा किरदार इस सीरीज में मन में चलने वाले उधेड़बुन, परेशानी और किरदार की कमजोरियों को दिखाता है। मुझे यकीन है कि लोग इस किरदार को बेहतर तरीके से समझेंगे और उससे जुड़ेंगे।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *