तलवाड़ा/होशियारपुर, 18 अप्रैल। पंजाब सरकार के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने दसूहा के विधायक करमबीर सिंह घुम्मण की उपस्थिति में दसूहा मंडल के तलवाड़ा-2 रेंज के सरकारी जंगल करनपुर सी-3(बी) स्थित हवा महल में ‘नेचर अवेयरनेस कैंप’ का नींव पत्थर रखा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह परियोजना ईको टूरिज्म के तहत विकसित की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 80 लाख रुपए है। यह कैंप पौंग डैम के निकट अपनी तरह की पहली परियोजना होगी। इसमें 2 अस्थायी हट्स, 1 किचन, 1 डाइनिंग हॉल और स्थानीय निवासियों के लिए कैंटीन की सुविधा भी शामिल होगी।
कैंप से तलवाड़ा तक 2 कि.मी. लंबी ‘नेचर ट्रेल’ बनाई जाएगी और शाह नहर बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी। पौंग डैम, जो हर वर्ष लाखों प्रवासी पक्षियों का गंतव्य होता है, अब पर्यटकों के लिए एक नया ठहराव स्थल बनेगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो पर्यटकों को बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूक भी करेंगे। यह परियोजना इनकम शेयरिंग मॉडल पर आधारित होगी जिससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी।
कटारुचक्क ने बताया कि तलवाड़ा के समीप स्थित रॉक गार्डन (2-3 कि.मी.) पहले से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यह नया कैंप पर्यटन को और भी गति देगा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार जन हितैषी फैसले लेकर राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर ज़िले में ही चौहाल डैम, मैली डैम, थाना डैम व पठानकोट के धार इलाके में ईको टूरिज्म के तौर पर प्रफुल्लित किया गया है और आने वाले समय में राज्य को ईको टूरिज्म के और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक करमबीर सिंह घुम्मण ने तलवाड़ा क्षेत्र में इस प्रोटेक्ट को शुरू करने के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इलाके की लोगों की लंबे समय से मांग थी कि ‘हवा महल’ को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाए, जिसकी शुरुआत आज हो गई है।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन पाल धर्मेंद्र शर्मा, वनपाल, नॉर्थ सर्कल डॉ. संजीव कुमार तिवारी, वन मंडल अधिकारी अंजन सिंह, तलवाड़ा-2 रेंज, वन मंडल अधिकारी होशियारपुर अमनीत सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।