नबीपुर ड्रेन परियोजना पर 7.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी - मंत्रीनबीपुर ड्रेन परियोजना पर 7.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी - मंत्री

गुरदासपुर, 29 मार्च। पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज गुरदासपुर के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए 7.18 करोड़ रुपये की लागत से गुरदासपुर शहर से गुजरने वाली नबीपुर ड्रेन को पक्का करने की परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी प्रधान और बटाला के विधायक श्री अमन शेर सिंह शैरी कलसी, डेरा बाबा नानक के विधायक स गुरदीप सिंह रंधावा और आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और नेता उपस्थित थे।

शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि गुरदासपुर शहर में 1960 में बनी यह नबीपुर ड्रेन का 3.50 किलोमीटर हिस्सा गुरदासपुर शहर में आता है। यह ड्रेन कच्ची होने के कारण बरसात के मौसम में कई बार शहरवासियों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती थी। साथ ही, कच्ची होने के कारण आसपास के इलाकों का भूजल भी दूषित हो रहा था।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 7.18 करोड़ रुपये की लागत से नबीपुर कट्ट ड्रेन के गुरदासपुर शहर वाले हिस्से को पक्का किया जाएगा और ड्रेन के दोनों ओर तीन-तीन फुट का रास्ता भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रेन के किनारों पर क्रैश बैरियर लगाने के साथ इसकी सुंदरता भी बढ़ाई जाएगी। इस ड्रेन के पक्का होने से जहां जलभराव की समस्या का समाधान होगा, वहीं इसका गंदा पानी भूजल में नहीं समाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को अप्रैल महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि चेयरमैन रमन बहल की मांग पर नबीपुर कट्ट ड्रेन को पक्का करने की परियोजना को 4 किलोमीटर और बढ़ाकर गांव खोखर तक विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा किरन/शक्की नाले की सफाई और इसकी रीलाइनिंग की परियोजना भी शुरू की जाएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शक्की नाले की रीलाइनिंग परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, गुरदासपुर में एक विशाल धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चाहे मुफ्त बिजली सुविधा हो या स्वास्थ्य और शिक्षा क्रांति, मान सरकार ने अपनी गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नहरों के ढांचे में बड़ा सुधार किया है और दशकों बाद टेल क्षेत्रों तक पानी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गांवों के तालाबों की सफाई के लिए विशेष फंड रखा गया है, जिससे इनकी सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मान सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतर रही है और प्रदेशवासी सरकार के कार्यों से संतुष्ट हैं।

पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि नबीपुर ड्रेन को पक्का करके मान सरकार ने गुरदासपुर वासियों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि ड्रेन कच्ची होने के कारण इसके आसपास की बस्तियों के लोग बेहद परेशान थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने नबीपुर ड्रेन की परियोजना को 4 किलोमीटर और बढ़ाने के लिए भी कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी प्रधान और बटाला के विधायक श्री अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने कहा कि मान सरकार ने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाते हुए स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए गए हैं और आम आदमी क्लीनिक जनता को घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। 600 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा के कारण 90% से अधिक घरों के बिजली बिल शून्य आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसमें प्रदेशवासियों को भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार पंजाब को फिर से समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *