बैंस द्वारा 161 सरकारी स्कूलों को "बेस्ट स्कूल अवार्ड" से सम्मानितबैंस द्वारा 161 सरकारी स्कूलों को "बेस्ट स्कूल अवार्ड" से सम्मानित

चंडीगढ़, 7 मार्च। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज कुल 11 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के साथ 161 सरकारी स्कूलों को “बेस्ट स्कूल अवार्ड” से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बैंस ने कहा कि सत्र 2023-24 के लिए 92 प्राथमिक, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा सत्र 2024-25 के लिए 69 मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 2.5 लाख रुपए, प्रत्येक मिडल स्कूल को 5 लाख रुपए, प्रत्येक हाई स्कूल को 7.5 लाख रुपए और प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 10 लाख रुपए का नकद इनाम प्रदान किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया गया है, जो सख्त मानकों जैसे कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि, उपस्थिति, सामुदायिक भागीदारी और स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर केंद्रित हैं।

सभी पुरस्कार विजेता स्कूलों को बधाई देते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अन्य स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। उन्होंने स्कूल प्रमुखों को आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लाई गई शैक्षिक क्रांति में परिवर्तन के प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए भी कहा। उन्होंने पुरस्कार विजेता स्कूलों के प्रमुखों और पूरे स्कूल स्टाफ को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार आगामी सत्र से राज्य स्तरीय सर्वोत्तम स्कूल पुरस्कार शुरू करने पर भी विचार कर रही है।

स्कूलों के विकास में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर जोर देते हुए स बैंस ने पुरस्कार विजेता स्कूल प्रमुखों से कहा कि वे मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों को प्रोत्साहित करें और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, राज्य सरकार शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों से लैस करने के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू (फिनलैंड) जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजकर राज्य के सरकारी स्कूलों में वैश्विक स्तर की शिक्षा सुनिश्चित कर रही है।

बैंस ने स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती अनिंदिता मित्रा और सभी महिला शिक्षकों व स्टाफ को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई भी दी। पंजाब सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई स्कूल महिला प्रधानाचार्यों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

इस दौरान प्रसिद्ध नेता नेल्सन मंडेला के उद्धरण, “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है,” का उल्लेख करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षकों को एक प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए बदलाव लाने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुरस्कार विजेता स्कूलों के प्रमुखों और स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश धीमान, पंजाब विकास आयोग के सदस्य अनुराग कुंडू, स्कूल शिक्षा (सेकेंडरी) के निदेशक परमजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *