अमेज़न म्यूजिक ने भारत के लिए ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच 2025’ की घोषणा की, इसके कलाकारों में शामिल हैं माही, इक्की बेरी, फो, चानी नट्टन, श्रेया जैन और थियाराजक्स्ट
चंडीगढ़: अमेज़न म्यूजिक ने ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच 2025’ की घोषणा कर दी है। इस सूची का सभी संगीतप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस सूची में छह ऐसे उभरते हुए म्यूजिशियन हैं जो देश में संगीत के क्षेत्र में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस सूची में शामिल सभी छह कलाकारों ने भारत में म्यूजिक के क्षेत्र में अपना असर दिखाना शुरू भी कर दिया है। इन छह कलाकारों माही, इक्की बेरी, फो, श्रेया जैन, थियाराजक्स्ट, चानी नट्टन को ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच आउट फॉर 2025’ प्लेलिस्ट के कवर पर जगह दी गई है और इस तरह उन्हें भारत के म्यूजिक क्षेत्र के आइकॉन के तौर पर सम्मानित किया गया है।
अमेज़न म्यूजिक की ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच आउट फॉर 2025’ में जगह बनाने से रोमांचित चानी नट्टन का कहना है, “म्यूजिक हमेशा से मेरी चाहत रहा है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच आउट फॉर 2025’ में जगह मिली। मेरे जैसे उभरते कलाकारों के लिए अमेज़न म्यूजिक एक शानदार प्लैटफ़ॉर्म रहा है और कई शानदार लोगों के बीच जगह पाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं भविष्य की तरफ देख रही हूं और उत्सुक हूं कि अमेज़न म्यूजिक पर श्रोता मेरे म्यूजिक को कितना सुनते और पसंद करते हैं।”
इस सूची में जगह बनाने वाली सबसे युवा कलाकार माही ने अपनी उत्सुकता को साझा करते हुए कहा, “पूरी दुनिया के साथ अपने म्यूजिक को शेयर करना कभी-कभी सपने जैसा लगता है। ‘सॉरी’ से शुरू करके और फिर ‘जादूगरी’ में मैंने अपने दिल से गाने गाए हैं। प्रेम कहानियों ने मुझे हमेशा ही प्रभावित किया है और मैं चाहती हूं कि मेरा म्यूजिक भी लोगों के दिलों को इन कहानियों की तरह ही छूता रहे। अमेज़न की ‘ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट टू वॉच आउट फॉर 2025’ सूची में जगह बनाना सिर्फ एक सम्मान नहीं है बल्कि इससे भी बहुत बढ़कर है। यह एक प्रेरणा है कि इसी तरह का म्यूजिक लगातार बनाते रहें जो श्रोताओं के दिलों को छूए। यह मेरे सफर की एक शुरुआत है और मैं अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिलने के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।”
ये सभी उभरते हुए कलाकार इंडियन म्यूजिक के भविष्य की सुनहरी तस्वीर हैं और हर कलाकार की अपनी अलग खासियत है। ये कॉन्टेम्प्ररी पॉप और रैप से लेकर हिप-हॉप और गानों में कहानी कहने तक सभी विधाओं में नई तरह का जादू पेश करते हैं।