भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म में शुमार हंगामा इस दिवाली के मौके पर दर्शकों के लिए अपनी नई ओरिजनल हिंदी सीरीज ‘चेकमेट’ रिलीज करने जा रहा है। यह एक क्राइम-सस्पेंस सीरीज है जिसमें जिसमें दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने वाली और उन्हें शुरू से लेकर आखिर तक जोड़े रखने वाली कहानी है। इस सीरीज में न्यारा बनर्जी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं और उनके साथ अन्य कलाकारों में शालीन मल्होत्रा, रोहित खण्डेलवाल, राहुल जगताप और आफ़रीन अल्वी हैं। इस सीरीज की कहानी में रहस्य, भावनाप्रधान दृश्य और हैरतअंगेज मोड़ हैं जिससे दर्शकों में सीरीज के साथ बने रहने की दिलचस्पी पैदा होती है।

चेकमेट एक सामान्य हाउसवाइफ की कहानी है और इस किरदार को न्यारा बनर्जी ने निभाया है। इस किरदार को एक पुलिस अधिकारी मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) से बचाता है और बाद में वह इस अधिकारी से ही शादी कर लेती है। यह अधिकारी ईमानदार है या नहीं यह एक राज है। शादी के बाद वह एक ऐसी दुनिया में कैद हो जाती है जहां उसे पति की हर बात मानना है और चुप रहना है। उसे बड़ा धक्का तब लगता है जब उसे पता चलता है कि उसका पति उसे जान से मारने की साजिश रच रहा है। खुद को बचाने की कोशिश में वह अपने पति को मार देती है। जब वह घर लौटती है तो पाती है कि उसकी ज़िंदगी पूरी तरह उलट-पलट गई है। एक नया व्यक्ति जिसे वह जानती तक नहीं है अब वह खुद को उसका पति बता रहा है। यहां से वह सच्चाई का पता लगाने के मिशन पर निकलती है और इस राह में कदम-कदम पर कई खतरे हैं जिससे उसे खुद को बचाना भी है।

हंगामा डिजिटल मीडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डाइरेक्टर नीरज रॉय ने इस सीरीज की रिलीज पर कहा, “चेकमेट हमारे लिए एक अहम सीरीज है। हम दिवाली के मौके पर इसे रिलीज करते हुए उत्साहित हैं क्योंकि यह ऐसा समय होता है जबकि परिवार के लोग और दोस्त एक साथ होते हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ा कंटेन्ट दें और इस सीरीज की कहानी और सस्पेंस भी कुछ ऐसा ही है कि दर्शक इसे देखना शुरू करेंगे तो फिर इसे पूरा देखकर ही खत्म करेंगे”।

इस शो में अपनी भूमिका के बारे में न्यारा बनर्जी का कहना है, “मैं चेकमेट में गंभीर और भावनाप्रधान किरदार को निभाकर बहुत उत्साहित और रोमांचित हूं। ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियल्टी शो में हिस्सा लेने के बाद मुझे ऐसी ही किसी भूमिका का इंतज़ार था जो एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो। मैंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपने दुखद अतीत और भयावह वर्तमान के बीच खुद को फंसा हुआ पाती है और फिर उसके हर फ़ैसले में खुद को बचाने की जद्दोजहद नजर आती है। इस किरदार ने मुझे मौका दिया है कि मैं अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर अभिनय करूं और अपने अभिनय का एक ऐसा पहलू दिखाऊं जो गंभीर, एकदम अलग और भावनात्मक रूप से दमदार हो। अब मुझे इस बात का इंतजार है कि इस दिलचस्प कहानी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है”। इस सीरीज में एक अहम किरदार निभाने वाले शालीन मल्होत्रा ने कहा, “चेकमेट एक ऐसी सीरीज है जिसका हिस्सा बनना हर अभिनेता का सपना होता है। इसकी कहानी दिलचस्प है, किरदार गहराई लिए हुए हैं और इस कहानी में सस्पेंस से भरे सीन इसे एक रोमांचक सीरीज बनाते हैं। इस सीरीज के सभी शानदार कलाकारों के साथ काम करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। मुझे बस इस बात का इंतजार है कि धोखे और फरेब से भरी यह दिलचस्प कहानी दर्शकों को कितना ज़्यादा लुभाती है”।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *