पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए फंड जारीपिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए फंड जारी

चंडीगढ़, 24 सितंबर। पंजाब सरकार ने पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए आशीर्वाद स्कीम के तहत चालू वर्ष दौरान 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।

यह जानकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जहां प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार यत्नशील है, वहीं पिछड़ीं श्रेणियों एवं आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए भी लगातार कार्यशील है।

डा.बलजीत कौर ने बताया कि अशीर्वाद स्कीम के तहत अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेगहढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होश्यारपुर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.बी.एस नगर, संगरूर और मलेरकोटला जिलों के साल 2023- 24 और साल 2024- 25 के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लाभपात्रियों के आवेदन जो कि साल 2024- 25 दौरान अशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे, के लाभपात्रियों को 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि के रिलीज़ होने के साथ पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के 2581 लाभपात्रियों को कवर किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदन वाले परिवार से संबंधित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।

मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ीं श्रेणियों एंव आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवारों से संबंधित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32,790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है।

डा. बलजीत कौर ने आगे बताया कि सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभपात्रियों के बैंक खातों में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *