खरीफ के मौसम के नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारीखरीफ के मौसम के नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी

चंडीगढ़, 21 अगस्त। पंजाब सरकार ने खरीफ के मौसम के दौरान नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 21 से 28 अगस्त, 2024 तक सरहिंद कैनाल सिस्टम की नहरें जैसे सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब कैनाल, अबोहर ब्रांच और पटियाला फीडर क्रमशः पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि भाखड़ा मेन लाइन से निकलने वाली नहरों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि घग्गर लिंक और उससे निकलने वाली घग्गर ब्रांच और पी.एन.सी., जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सरहिंद फीडर से निकलते सभी रजवाहों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच लोअर और उसके रजबाहों, जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि लाहौर ब्रांच और उसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। मेन ब्रांच लोअर, कसूर ब्रांच लोअर और सबराओं ब्रांच और इनके रजबाहों को क्रमशः शेष पानी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *