चंडीगढ़, 19 अगस्त। सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आईसीडीसीएस योजना के तहत आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को मानदेय के भुगतान के लिए 68.95 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां अन्य वर्गों के हितों की भलाई के लिए काम कर रही है, वहीं आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के हितों के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रक्षाबंधन के अवसर पर बरनाला में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 3000 आंगनवाड़ी वर्करों के पद भरने की घोषणा की गई थी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती से नए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद सहायक होंगे।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 तक के लिए 68.95 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, अमृतसर को 4.81 करोड़, बठिंडा को 3.56 करोड़, बरनाला को 1.65 करोड़, फतेहगढ़ साहिब को 1.80 करोड़, फरीदकोट को 1.40 करोड़, फिरोजपुर को 3.21 करोड़ और फाजिल्का को 2.74 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इसी तरह गुरदासपुर को 5.14 करोड़ रुपए, होशियारपुर को 4.82 करोड़, जालंधर को 4.10 करोड़, कपूरथला को 2.26 करोड़, लुधियाना को 5.97 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब को 2.28 करोड़ रुपए, मोगा को 2.47 करोड़ रुपए, मानसा को 2.14 करोड़, पठानकोट को 2.14 करोड़, पटियाला को 4.69 करोड़, रूपनगर को 2.22 करोड़, एसएएस नगर को 1.63 करोड़ रुपए, संगरूर और मलेरकोटला को 5.01 करोड़ रुपए, एसबीएस नगर को 1.97 करोड़ और तरनतारन को 2.86 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर पर डेटा अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए।