चंडीगढ़, 15 मई। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी सामान्य रूप से दो स्तरीय होगी, जिसमें राज्य नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है।
इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग निगरानी की जाएगी। इसको लेकर जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर 900 मतदान केंद्रों की डेमो वेबकास्टिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके।
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तर के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर पर सभी 20031 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।