शिमला, 13 मई। हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा।
इस अवसर पर कश्यप ने आयोजित एक जनसभा मेंम कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा विश्व नेता मिला जिन्होंने देश का नाम पूरे विश्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का उत्तम कार्य किया है।
कश्यप ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को लगातार केंद्र से विभिन्न योजनाओं के लिए बड़ी राशि आ रही है पर कांग्रेस पार्टी केवल मात्र भाजपा के खिलाफ एक एजेंडा खड़ा करने का प्रयास कर रही है। हिमाचल सरकार को इस साल केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न ग्रांट की राशि 23,413 करोड़ रुपये के आसपास है। एम्स बिलासपुर रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ, 1471 करोड़ की लागत से एम्स को 247 एकड़ (99.96 हेक्टेयर) भूमि में स्थापित किया गया, IIIT ऊना में पढ़ाई शुरू हो गई है। देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, कुल 6 नए केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण को मंजूरी।
उन्होंने कहा की 5 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन करने की बड़ी घोषणा भी की।