हिसार से विशेष लगाव, आप लोगों की बदौलत यहां तक पहुंचा - दुष्यंतहिसार से विशेष लगाव, आप लोगों की बदौलत यहां तक पहुंचा - दुष्यंत

चंडीगढ़, 12 मई। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार की जनता नया इतिहास रचती है। उन्होंने कहा कि हिसार ने ही देश को सबसे युवा सांसद दिया था और इस बार नैना चौटाला के रूप में हिसार को पहली महिला सांसद देने की बारी है।

रविवार को दुष्यंत चौटाला हिसार शहर में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार उनके दिल में बसता है क्योंकि हिसार की जनता ने उनकी उंगली पकड़ कर उन्हें संसद में भेजा था। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता का मुझ पर सदैव कर्ज रहेगा, लेकिन मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि में यहां की जनता के लिए बहुत कुछ करूं और इस दिशा में बहुत काम भी किया है।

शहरवासियों से वोट की अपील करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने बतौर सांसद हिसार में अनेक काम किए है। उन्होंने कहा कि हिसार में पासपोर्ट सेवा केन्द्र नहीं था और पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को चंडीगढ़ या अंबाला जाना पडता था, हमने लोकसभा में आवाज उठाकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र हिसार में स्थापित करवाया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की कमी को देखते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई थी। वहीं दक्षिण भारत की और यात्रा करने के लिए वाया दिल्ली होकर जाना पड़ता था, हिसार को सीधे दक्षिण भारत से जोडा, छोटी-छोटी ढाणियों तक बिजली पहुंचाई।

जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने हिसार के लिए खूब काम किए। उन्होंने कहा कि हिसार के एविएशन हब के रूप में विकसित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई और हवाई अड्डा का आधारभूत ढांचा भी इस लेवल का तैयार करने की प्रक्रिया पूर्व गठबंधन सरकार में हमने शुरू कर दी थी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का लाभ आने वाले समय में हिसार के लोगों को निश्चित रूप में मिलेगा और हिसार विकास के नए आयाम छुएगा। उन्होंने हिसार की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि इस बार जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला को सांसद चुनो, हम सब मिलकर हिसार के विकास को दोगुनी रफ्तार से आगे बढाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार की जनता ने संघर्ष के दिनों में मेरा हाथ थामा था और मेरे जीवन को एक नई दिशा प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि आज वे एक बार फिर आपका साथ और आपका प्यार मांगने आएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *